खुशखबरीः दीवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और शेड्यूल
दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। सीनियर डीसीएम अंबाला की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 22 कोच वाली एक अप और डाउन ट्रेन चलाई गई है।
ट्रेन नंबर 04526 सरहिंद रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन 12 बजकर 20 मिनट पर सरहिंद से रवाना होकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 13 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। करीब पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन कैंट स्टेशन से सहारनपुर के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन सहारनपुर के बाद मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गौंडा, बस्ती, गोरखपुर, पानीयाहवा, नरकटियागंज, रक्सल, सीतामड़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगरिया, एस भखतियारपुर के रास्ते सहरसा जाएगी। यह ट्रेन शाम को साढ़े 6 बजे सहरसा पहुंचेगी और वापस रात को साढ़े 8 बजे सहरसा से चलेगी और कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े 5 बजे पहुंचेगी।
सीनियर डीसीएम अंबाला हरि मोहन ने बताया कि रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 04526 सरहिंद से सहरसा तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन को 22, 26 और 30 अक्टूबर को चलाएगा तो वहीं ट्रेन नंबर 04525 सहरसा से अंबाला छावनी तक ट्रेन 23 अक्टूबर के बाद 27 और 31 अक्टूबर को सहरसा रेलवे स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन के चलने से रेलवे की दूसरी ट्रेनों में रश कम हो जाएगा।